Friday, April 19, 2019

लोकसभा चुनाव 2019: नवजोत सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी को 'राफेल का दलाल' कहा


बिहार के कटिहार में कांग्रेस के उम्मीदवार तारिक अनवर के लिये चुनाव प्रचार करने गए अमरिंदर सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज किया है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री ने नोटबंदी करके देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने पीएम पर तंज करते हुए कहा, 'आए थे 2014 में माँ गंगा के लाल बनके, जाओगे 2019 में राफेल के दलाल बनके मोदी जी कहते हैं कि अगर पेन भी लो तो पक्का बिल लो, मगर राफेल का बिल पूछो तो बिल-बिला जाते हैं। जिन दरवाजों के बाहर चौकीदार खड़े होते हैं वह अक्सर गरीबों के लिए बंद पाए जाते हैं।' उन्होंने पीएम की मिमक्री भी की।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment