Friday, April 19, 2019

बेंगलुरू: वोट न देने वाले मतदाता का वोटरकार्ड की माला पहनाकर किया गया स्वागत


बेंगलुरू के निवासी जिन्होंने वोट न देकर चिकमंगलूर की यात्रा पर जा रहे थे, एपिक कार्ड (वोटर कार्ड) की माला पहना कर उनका स्वागत किया गया। इस बार बेंगलुरू में 50 फीसदी से भी कम वोटिंग दर्ज की गई। यहां पर वोटिंग की तारीख उस दिन पड़ी जब त्योहरा और छुट्टियां पड़ रही थीं, ऐसे में लोगों ने वोटिंग करने की जगह बाहर छुट्टी मनाने चले गए थे।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment