Tuesday, September 14, 2021

Vaishali News: 'बचपना कर रहे हैं चिराग', नीतीश को लेकर LJP के विरोध को मंत्री जयंत राज ने बताया बेतुका


चंद्रमणि कुमार, वैशाली
पूर्व केंद्रीय मंत्री और एलजेपी संस्थापक राम विलास पासवान के बरसी कार्यक्रम में नीतीश कुमार के नहीं पहुंचने के बाद चिराग पासवान बेहद नाराज नजर आए। इसकी एक तस्वीर पटना में सोमवार को एलजेपी के कार्यक्रम में भी नजर आई। जब चिराग समर्थकों ने उनके सामने ही 'नीतीश कुमार मुर्दाबाद' के नारे लगाए। एलजेपी कार्यकर्ताओं के विरोध के इस तरीके पर जेडीयू ने पलटवार किया है। बिहार सरकार में मंत्री जयंत राज ने कहा कि चिराग पासवान बचपना कर रहे हैं।

ग्रामीण विकास मंत्री और जेडीयू नेता जयंत राज ने सीएम नीतीश को लेकर एलजेपी के विरोध को बेतुका बताया है। जयंत राज बाढ़ की समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने हाजीपुर पहुंचे थे। इसी दौरान उनसे चिराग पासवान की बैठक में हुए घटनाक्रम को लेकर सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने कहा, 'सांसद की एक गरिमा होती है। वो बचपना कर रहे हैं। ये एक सांसद के लिए बहुत अच्छी बात नहीं है।'


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment