Tuesday, September 14, 2021

MP News: हिंदी दिवस पर एमपी के शिक्षा मंत्री का ऐलान, अब हिंदी में होगी मेडिकल की पढ़ाई


भोपाल
मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि प्रदेश में जल्द ही मेडिकल शिक्षा हिंदी में भी शुरू की जाएगी। हिन्दी दिवस पर सारंग ने यह ऐलान करते हुए बताया कि जल्दी ही एक कमेटी बनाई जाएगी जो एक मॉड्यूल तैयार करेगी। कमेटी के सुझाव के आधार पर ही पूरा पाठ्यक्रम हिन्दी में तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाषा चयन का विकल्प छात्र के पास रहेगा कि वह किस भाषा में अपनी पढ़ाई करना चाहता है।

सारंग ने कहा कि मॉड्यूल तैयार करने के लिए बनाई जाने वाली कमेटी हिन्दी में सिलेबस तैयार करने के साथ-साथ इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं पर भी विचार करेगी। कमेटी यह भी देखेगी कि इससे कोई दूसरी व्यावहारिक परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी भाषा में पढ़ाई पहले जैसी चलती रहेगी।

सारंग ने कहा कि अपनी मातृभाषा में पढ़ाई की सुविधा से गरीब, ग्रामीण और आदिवासी पृष्ठभूमि के विद्यार्थि‍यों का आत्मविश्वास बढ़ेगा। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई अपनी मातृभाषा में करने के प्रावधान इसीलिए किए गए हैं।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment