Saturday, March 13, 2021

Bihar Panchayat Chunav : पंचायत चुनाव से पहले मुखिया जी 'पावरी' करते अरेस्ट, समर्थकों के साथ कर रहे थे शराब पार्टी


कुमार रघुनाथ, मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक मुखिया जी को पुलिस ने रंगे हाथ धर दबोचा। ये मुखिया जी जाम छलका रहे थे। मामला सकरा थाना क्षेत्र के मोहहमदपुर पंचायत का है, जहां खुलेआम शराब की पार्टी कर रहे मुखिया अनंत सैनव को पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने 2 बोतल शराब और 28 खाली बोतलों के साथ दबोच लिया। मुखिया के साथ पार्टी में शामिल दो और लोगों को भी पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। शनिवार को इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। बिहार में पंचायत चुनाव की चल रही तैयारी के बीच मतदाताओं को प्रभावित करने के शराब और पैसे का खेल अभी से शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग और सकरा थाना की पुलिस ने मौके से अवैध शराब के साथ शराब की कई खाली बोतल को भी बरामद किया है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment