Saturday, March 13, 2021

Bihar News : वैशाली में पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, एक करोड़ से ज्यादा की शराब जब्त


चंद्रमणि कुमार, वैशाली: होली और पंचायत चुनाव से पहले वैशाली जिले में पुलिस ने बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है। इस दौरान पुलिस ने एक करोड़ रुपयों से ज्यादा कीमत की अवैध विदेशी शराब बरामद की है। शनिवार को पुलिस ने बिदुपुर औद्योगिक सराय और बेलसर थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इसमें पुलिस को सबसे बड़ी सफलता औद्योगिक थाना क्षेत्र में मिली जहां शराब से लदे दो ट्रक जब्त कर लिए गए। इस मामले में पुलिस ने मौके से एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है जो पंजाब का रहने वाला बताया गया है। पुलिस की टीम ने बिदुपुर में भी शराब से लदे एक ट्रक, एक बोलेरो और एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को जब्त किया है जिसपर 290 कार्टन विदेशी शराब था। पूरे मामले पर हाजीपुर सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि 12 घंटे में पुलिस ने चारों थाना इलाके से तकरीबन 1471 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है, जिसकी कीमत एक करोड़ से अधिक आंकी जा रही है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment