Thursday, August 8, 2019

दिल्ली: पुनर्विकास परियोजना से बदलेगी चांदनी चौक की सूरत


चांदनी चौक में इन दिनों पुनर्विकास परियोजना पर काफी तेजी से काम चल रहा है। मॉडल के तौर पर दरीबा कलां के पास मौजूद चर्च वाले स्ट्रेच के 10 मीटर हिस्से को डिवेलप किया गया है। इसको मंजूरी मिल जाने के बाद चांदनी चौक के 1300 मीटर लंबे स्ट्रेच को टाइल्स, स्टोर और हरियाली डिवेलप की जाएगी। हालांकि डेवेलप किये जा रहे हिस्से को स्वतंत्रता दिवस के पहले पूरा करना शायद संभव नहीं होगा। पुनर्विकास परियोजना के पूरा होने से शॉपिंग करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि तंग गलियों को चौड़ा किये जाने से शॉपिंग करना आसान हो जाएगा।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment