Saturday, June 22, 2019

दिल्ली: जनकपुरी (दक्षिण) बना कचरा निस्तारण में SDMC का पहला मॉडल वार्ड


दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने जनकपुरी (दक्षिण) को कचरा निस्तारण के लिए मॉडल वार्ड घोषित किया है। जनकपुरी (दक्षिण) के लगभग सभी निवासी अपना गीला और सूखा कचरा अलग-अलग कर निस्तारित करते हैं। गीले कचरे का इस्तेमाल कम्पोस्ट बनाने में किया जाता है, जबकि सूखे कचरे को लैंडफिल साइट पर भेजा जाता है। इस वजह से लैंडफिल साइट पर डाले जाने वाले कचरे की मात्रा पहले से काफी कम हो गई है। मॉडल वार्ड घोषित करने की पहल राष्ट्रीय हरित ट्राईब्यूनल के आदेश का परिणाम है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment