Wednesday, May 22, 2019

पीएसएलवी-C46 प्रक्षेपण यान ने RISAT-2B सैटेलाइट को पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित किया


पीएसएलवी-सी46 को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से सुबह साढ़े 5 बजे लॉन्च किया गया। आरआईसैट-2बी सैटेलाइट खुफिया निगरानी, कृषि, वन और आपदा प्रबंधन सहयोग जैसे क्षेत्रों में मदद करेगा। इस उपग्रह का भार 615 किलोग्राम है और इसे प्रक्षेपण के करीब 15 मिनट बाद पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित किया गया।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment