Wednesday, May 22, 2019

बडगाम हेलिकॉप्टर क्रैश: एयरफोर्स के सीनियर अफसर के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई


बालाकोट हवाई हमले के अगले दिन जब पाकिस्तानी विमानों ने भारतीय हवाई सीमा का उल्लंघन किया था, तब एक रूटीन मिशन पर जा रहा एयरफोर्स का चॉपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस दुर्घटना की जांच रिपोर्ट के आधार पर एयरफोर्स के एक सीनियर अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट में कहा गया है कि हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुआ बल्कि एयरफोर्स के दागे मिसाइल का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि एयरफोर्स के इस अधिकारी ने चॉपर की पहचान स्थापित करने से संबंधित प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन नहीं किया जिससे यह भ्रम की स्थिति पैदा हुई।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment