Wednesday, May 8, 2019

चन्दनोत्सव के अवसर पर सिंहाचलम मंदिर में श्रद्धालुओं का लगा तांता


विशाखापत्तनम के सिंहाचलम मंदिर में चन्दनोत्सव मनाया गया जिसके लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर में दर्शन के लिए लगी रही। इस अवसर पर श्रद्धालु लक्ष्मी नरसिंघ स्वामी के दर्शन के लिए लंबी कतार में खड़े रहे और दर्शन प्राप्त किया। TDP के नेता अशोक गजपति राजू भी इस अवसर पर इस ऐतिहासिक मंदिर में पहुंचे और दर्शन-पूजन किया। इस मंदिर की खासियत ये है कि यहां भगवान विष्णु के वराह और नृसिंह अवतार का सयुंक्त रूप है जो देवी लक्ष्मी के साथ हैं, लेकिन उनकी मूर्ति पर पूरे समय चंदन का लेप होता है। केवल अक्षय तृतीया को ही एक दिन के लिए ये लेप मूर्ति से हटाया जाता है, उसी दिन लोग असली मूर्ति के दर्शन कर पाते हैं।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment