Friday, May 17, 2019

देखें, जब घोड़ी पर बैठकर दुल्हन चली शादी करने


भोपाल में 22 साल की दुल्हन घोड़ी पर बैठक शादी के मंडप तक पहुंची। यह अनोखी बारात भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में निकली, जब दुल्हन बनी मनाली महरोलिया घोड़ी पर बैठी और शादी स्थल तक पहुंची। मनाली,जो कि 3 भाइयों के बीच अकेली बहन हैं, ने बताया कि वह हमेशा से अपनी शादी में घोड़ी पर चढ़ना चाहती थीं। बारात मनाली के घर से निकलकर सिकंदरिया मैदान पहुंची जां मनाली ने कुनाल से शादी की।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment