637 करोड़ रूपये में बिकी खरगोश की मूर्ति, बना रेकॉर्ड
एक बड़ी ही सामान्य सी दिखने वाली खरगोश की कलाकृति ने नीलामी में नया रेकॉर्ड बना दिया है। इस कलाकृति को 91.1 मिलियन डॉलर यानी करीब 637 करोड़ रुपये में खरीदा गया है। अमेरिकी कलाकार जेफ कूंस द्वारा बनाई गई यह रैबिट की आकृति स्टील की है।
No comments:
Post a Comment