Sunday, May 12, 2019

गुजरात: तेंदुए ने एक ही रात में मारीं 47 भेड़ें


गुजरात के मोर्बी जिले के टंकारा गांव में एक तेंदुए ने 47 भेड़ों को मार डाला। ऐसा देखा गया है कि जब शेर, तेंदुए या दूसरे जंगली जानवर जब घास चरने वाले जानवरों पर हमला करते हैं तो कई जानवर डर से मर जाते हैं। लेकिन वन्‍य अधिकारियों का कहना है कि सभी 47 भेड़ों पर तेंदुए के दांतों के निशान पाए गए हैं। जिससे इस बात का पता चलता है कि सभी भेंड़ों पर हमला किया गया था।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment