Sunday, May 12, 2019

लोकसभा चुनाव 2019: योगी के हमशक्ल के साथ गोरखपुर पहुंचे अखिलेश


समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सीएम योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल सुरेश ठाकुर को लेकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। ऐसा उन्होंने गोरखपुर में भी किया और लोग मंच पर योगी के हमशक्ल को देख अवाक रह गए। हालांकि बाद में लोगों की शंका को दूर कर दिया गया। इस दौरान चुनावी मंच से अखिलेश ने योगी और केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला भी बोला। अखिलेश ने कहा कि 'चौकीदार' के साथ-साथ 'ठोकीदार' को भी हटाना है। इस दौरान योगी के हमशक्ल को मंच पर खड़ा कर अखिलेश ने चुटकी भी ली। अखिलेश ने कहा, 'अगली बार यह अंदर और वह (योगी आदित्यनाथ) बाहर। यह डबल रोल है। किसी को पता नहीं चलेगा और चुपचाप उनकी जगह ले लेंगे।'


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment