Tuesday, May 14, 2019

अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला: जेल अधिकारियों ने कहा- क्रिश्चियन मिशेल का वजन 16 किलो कम होने की खबर झूठी


जेल अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले में गिरफ्तार कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने तिहाड़ जेल में 16 किलो वजन कम किया है। मिशेल ने आरोप लगाया था कि जेल के अधिकारी उन्हें उबला हुआ खाना परोसते हैं, जिसके कारण उन्होंने 16 किलो वजन कम हो गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यूरोपीय नाश्ते के उनके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया था और उनके साथ चिड़ियाघर में रखे जाने वाले एक बंदर की तरह व्यवहार किया जा रहा है। जेल अधिकारियों ने इन सभी आरोपों का खंडन करते हुए अदालत को बताया कि मिशेल के सभी आरोप झूठे हैं और उसका वजन केवल 1.2 किलो कम हुआ है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment