Saturday, April 13, 2019

गुजरात के वडोदरा में कुँए से बचाया गया तेंदुआ


गुजरात के वडोदरा में नरवनिया गांव में एक कुँए में तेंदुआ गिर गया। तेंदुए की आवाज सुनकर ग्रामीणों को पता चला की वह कुँए में गिर गया है। इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया। वन विभाग के अधिकारियों ने कुँए के अंदर खाट लटका कर तेंदुए को बाहर निकाला। तेंदुए को बाहर निकालने से पहले इलाके को खाली करवा दिया गया जिससे तेंदुआ वापस जंगल में भाग सके। इस पूरे बचाव कार्य में एक घंटे से ऊपर का समय लगा।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment