Saturday, April 13, 2019

केरल: चुनावी मैदान में हैं ट्रांसजेंडर उम्मीदवार अस्वथी राजप्पन


केरल के एर्नाकुलम से ट्रांसजेंडर उम्मीदवार अस्वथी राजप्पन ने पर्चा भरा है। वे कहते हैं कि उनका उद्देश्य ट्रांसजेंडर्स का प्रतिनिधित्व कर उन्हें मुख्यधारा में लाने में मदद करना है। खुद को अंबेडकर का अनुयायी कहने वाले राजप्पन का प्रयास है कि अब तक वंचित वर्ग में शामिल रहे ट्रांसजेंडर्स भी प्रजातंत्र का हिस्सा बनें। राजप्पन केरल से चुनाव लड़ने वाले पहले ट्रांसजेंडर उम्मीदवार हैं।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment