Monday, April 22, 2019

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का विवादित बयान, कहा- 'योगी जी से कहिए, रिश्ते में मैं उनका बाप लगता हूं'


कांग्रेस नेता और फर्रुखाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी सलमान खुर्शीद ने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ एक आपत्तिजनक बयान दिया है। खुर्शीद ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, 'योगी जी से कहिए कि रिश्ते में मैं उनका बाप लगता हूं। वह इसके लिए क्या कहेंगे? बेटा बड़ा नकारा निकला। किसी और से चोरी करे तो समझ में आता है, लेकिन जिसको मां कहा उससे ‘चोरी’ की। चोरी तो कृष्ण गोपाल भी माखन की करते थे, लेकिन ये चारे की ‘चोरी’ करते हैं।'


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment