Saturday, March 30, 2019

अयोध्या में प्रियंका गांधी बोलीं- पाकिस्तान में बिरयानी खाने तो PM मोदी गए थे


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अपने उत्तर प्रदेश दौरे के आखिरी दिन अयोध्या में पहुँचीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा कि वह वही हैं जो पाकिस्तान में बिरयानी खाने गए थे। इससे पहले प्रियंका को हनुमानगढ़ी में विरोध का सामना करना पड़ा था। मोदी समर्थकों ने प्रियंका के हनुमानगढ़ी पहुँचते ही 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए। उनके लिए रास्ता साफ करने के लिए सुरक्षाबलों को काफी मशक्क्त करनी पड़ी। हनुमानगढ़ी में दर्शन से पहले ये पूछे जाने पर कि अगर कांग्रेस जीती तो पाकिस्तान ताली बजाएगा, प्रियंका बोलीं, 'पाकिस्तान में बिरयानी खाने के लिए तो PM मोदी गए थे न?'


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment