Saturday, March 30, 2019

लोकसभा चुनाव: 'जिताऊ' की तलाश में हंसी का पात्र बनी कांग्रेस


कांग्रेस लोकसभा चुनाव जीतने के लिए कितनी आतुर है, इसका प्रमाण उसने प्रियंका गांधी को पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी बनाकर दे दिया है। प्रियंका सक्रिय राजनीति में उतरते ही कांग्रेस की स्टार प्रचारक भी बन गई हैं। दूसरी तरफ, टिकट बंटवारे में कांग्रेस नेताओं की अपरिपक्वता साफ दिख रही है। चुनाव जीतने के प्रबल दावेदारों की 'तलाश' में पार्टी नेताओं की अनदेखी से जहां चुनाव से पहले ही कई सीटों पर विरोध के स्वर सुनाई देने लगे हैं। वहीं दूसरे राजनैतिक दल से प्रत्याशी घोषित हो चुके नेता को टिकट दिए जाने से पार्टी की किरकिरी हो गई है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment