Sunday, March 3, 2019

F-16 जेट के इस्तेमाल को लेकर अमेरिका ने पाकिस्तान से और जानकारी देने को कहा


भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए पाकिस्तान ने अमेरिका से प्राप्त F-16 जेट का इस्तेमाल किया था जिनमें से एक विमान को भारत ने मार गिराया था। अब अमेरिका ने पाकिस्तान पर शिकंजा कसते हुए कहा है कि समझौते के तहत वह बिना अमेरिकी अनुमति के F-16 जेट का इस्तेमाल नहीं कर सकता है। अमेरिका ने पाकिस्तान से पूरी घटना को लेकर रिपोर्ट मांगी है और कहा है कि F-16 जेट के इस्तेमाल को लेकर वह पूरी जानकारी साझा करे। आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान यह कहता रहा है कि 27 फरवरी को उसने भारतीय वायु क्षेत्र में प्रवेश के लिए उसने F-16 जेट का इस्तेमाल नहीं किया है, लेकिन नष्ट हुए विमान के मलबे से साफ है कि वह F-16 जेट ही है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment