Thursday, March 28, 2019

फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर हुईं कांग्रेस में शामिल


बुधवार को राहुल गांधी से अपने आवास पर मिलने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गईं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, उर्मिला ने कहा, 'मेरा इतना तहे दिल से स्वागत के लिए शुक्रिया। मेरे लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है, क्योंकि मैं आज से सक्रिय राजनीति में उतरने जा रही हूं। मेरे परिवार की सोच महात्मा गांधी और सरदार पटेल की विचारधारा से जुड़ी हुई है। मैं हमेशा से कांग्रेस के सिद्धांत से जुड़ी रही हूं और लोगों की आवाज बनने के लिए राजनीति में आई हूं। न मैं चुनाव के चलते आई हूं और न चुनाव के बाद जाने वाली हूं। कांग्रेस की विचारधारा से हमेशा से मुझसे जुड़ी हुई है और मैं हमेशा यहीं रहूंगी।'


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment