Thursday, March 28, 2019

चेन्नई: दो रुपये में इलाज करने वाले डॉक्टर के निधन के बाद परिजनों ने जारी रखी सेवा


दो रुपये फीस लेने वाले डॉक्टर एस जयचंद्रन के निधन के बाद उनके परिजनों ने गरीबों के लिए सस्ता इलाज जारी रखा है। डॉ जयचंद्रन की पत्नी और 2 बच्चे अलग-अलग समय पर क्लीनिक में गरीबों का इलाज करते हैं। गरीबों से कोई तय फीस नहीं ली जाती, वे जो भी रकम दे सकते हैं उसे डॉ जयचंद्रन की फोटो के सामने रख देते हैं। स्वर्गीय डॉ जयचंद्रन 1990 के दशक में गरीब मरीजों से 2 रुपये फीस लेते थे। दिसंबर 2018 में जब उनका निधन हुआ वे मरीजों से 10 रुपये फीस लेते थे।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment