Saturday, March 2, 2019

नितिन गडकरी ने खुद को प्रधानमंत्री पद की रेस से किया बाहर


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खुद की पीएम उम्मीदवारी को लेकर अहम टिप्पणी करते हुए कहा है कि वह इस रेस में नहीं हैं। सड़क एवं परिवहन मंत्री ने कहा कि खुद को 'आरएसएस का शुद्ध कार्यकर्ता' बताते हुए कहा कि मेरे लिए राष्ट्र सर्वोच्च है। सीनियर बीजेपी लीडर ने कहा कि आगामी आम चुनाव में बीजेपी की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी। गडकरी ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'बीजेपी एक बार फिर से पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने वाली है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा। हम सभी उनके नेतृत्व में चल रहे हैं।' बीजेपी को पूर्ण बहुमत न मिलने की स्थिति में खुद को पीएम बनाए जाने के कयासों पर तंज कसते हुए गडकरी ने कहा कि यह 'मुंगेरी लाल के हसीन सपने' देखने जैसा है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment