Saturday, March 2, 2019

भारत-बांग्लादेश की संयुक्त सैन्य अभ्यास का 8वां संस्करण ढाका में


13 दिवसीय भारत-बांग्लादेश संयुक्त सैन्य अभ्यास ढाका में 2 मार्च से शुरू हो रहा है। आठवीं बार दोनों देशों की सेनाओं के बीच यह संयुक्त सैन्य अभ्यास होगा। इस सैन्य अभ्यास का मकसद दोनों देशों की सेनाओं के बीच आपसी समझ और सहयोग को बेहततर बनाना है। इस दौरान अतंकवाद रोधी रणनीति और हिंसा के दौरान रणनीति को लेकर अभ्यास किया जाएगा। 'संप्रिति 8' सैन्य अभ्यास में भारत से 170 सैनिकों का एक बेड़ा शामिल होगा।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment