Sunday, March 24, 2019

राहुल गांधी का ममता बनर्जी पर तीखा हमला, कहा वह भी पीएम नरेंद्र मोदी जैसी


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि वह किसी की नहीं सुनती हैं। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी का रवैया पीएम नरेंद्र मोदी जैसा ही है। वह भी किसी की सलाह नहीं लेतीं और एक तानाशाह की तरह फैसले लेती हैं। राहुल गांधी राज्य के मालदा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सवाल किया कि क्या सिर्फ एक आदमी को पूरा राज्य चलाना चाहिए। आपको बता दें कि तृणमूल कांग्रेस और टीआरएस जैसी क्षेत्रीय पार्टियों ने कांग्रेस के साथ गठबंधन करने से इनकार कर दिया है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment