Sunday, February 3, 2019

बैतूलः डेप्युटी कलेक्टर ने संविधान को साक्षी मानकर की शादी


आमतौर पर लोग वैवाहिक समारोह के जरिए अपनी खुशियों का इजहार करते हुए धूम-धड़ाका करने से नहीं चूकते, मगर मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की उप-जिलाधिकारी (डेप्युटी कलेक्टर) निशा बांगरे के लिए इस सबका कोई मायने नहीं है। उनके लिए सबसे ऊपर 'संविधान' है। उन्होंने भारतीय संविधान को साक्षी मानकर शादी की है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment