Sunday, February 3, 2019

नहीं बची एक भी मानवरहित क्रॉसिंग, रेलवे ने ऐसे दी 'विदाई'


एक समय रेल हादसों का प्रमुख कारण रहीं मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग अब देश से पूरी तरह खत्म हो चुकी हैं। रेलवे ने देश से सभी मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग को खत्म करने का दावा इस साल की शुरुआत में ही कर दिया था, मगर बस एक क्रॉसिंग इलाहाबाद मंडल में बची थी। उसे भी 31 जनवरी को खत्म कर दिया गया और उसकी याद में वहां एक पत्थर लगाया गया है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment