Friday, February 22, 2019

शंकराचार्य ने काशी में पूरा किया राम मंदिर शिलान्यास का संकल्प


शंकराचार्य स्‍वामी स्‍वरूपानंद सरस्‍वती ने अयोध्‍या में भगवान श्रीराम मंदिर के शिलान्‍यास का संकल्‍प गुरुवार को धर्म नगरी काशी में पूरा किया। उन्‍होंने मंदिर के प्रतीक (मॉडल) का शिलान्‍यास किया। इस मौके पर अयोध्‍या में 67 एकड़ भूमि पर बनने वाले मंदिर का नक्‍शा भी जनता के सामने रखा गया। दरअसल, प्रयागराज कुंभ में हुई परम धर्म संसद में लिए गए निर्णय के अनुसार शंकराचार्य मंदिर निर्माण के लिए अयोध्‍या जाने वाले थे। प्रयागराज से 17 फरवरी को उनकी अगुवाई में रामाग्रह यात्रा निकलने का भी कार्यक्रम तय था लेकिन पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश की बदली परिस्थितियों को देखते हुए उन्‍होंने यात्रा और शिलान्‍यास कार्यक्रम स्‍थगित कर दिया था।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment