Sunday, February 24, 2019

रेलवे 10 और बुलेट ट्रेन कॉरिडोर बनाने पर कर रहा विचार, भेजा प्रस्ताव


भारतीय रेलवे हाईस्पीड ट्रेनों के लिए लगभग 6,000 किलोमीटर लंबाई वाले 10 नए कॉरिडोर बनाने पर विचार कर रहा है। इसके साथ ही अपने व्यापक विस्तार की फ्रेट कैपिसिटी को दोगुने से भी अधिक करने की योजना पर काम शुरू करने वाला है। रेलवे ने इस संबंध में कैबिनेट को एक प्रस्ताव भी भेजा है। इस प्रस्ताव में 10 संभावित बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के लिए फिएसिबिलिटी स्टडी तथा एक विस्तृत परियोजना तैयार करने की मंजूरी मांगी गई है। इन कॉरिडोर्स में दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-कोलकाता, दिल्ली-अमृतसर, पटना-कोलकाता तथा चेन्नई-बेंगलुरु शामिल हैं। सूत्रों का कहना है कि इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन में 10 साल का वक्त लगेगा, जिनमें लगभग 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत होगी। एक सूत्र ने कहा, 'यह योजना अभी आरंभिक दौर में है।' मौजूदा समय में केवल एक हाई-स्पीड कॉरिडोर अहमदाबाद-मुंबई पर काम चल रहा है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment