Friday, December 28, 2018

एफएआईए ने सुरेश प्रभु को लिखा पत्र- विमान में ना मिले वाईफाई की सुविधा


सफर में यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए सरकार और एयरलाइंस कंपनियां नई तरकीब ढूंढ़ रही हैं, लेकिन वाईफाई जैसी सुविधाओं को परेशानी का सबब बताते हुए फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया एविएशन ने उसका विरोध किया है। इस संबंध में केंद्रीय उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु को पत्र लिखा है। केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय ने विमानों में वाईफाई सुविधा देने का निर्णय लिया है। इसी निर्णय का विरोध करते हुए एफएआईए ने पत्र में कई कारण भी बताए हैं। संगठन के अनुसार, विमान में वाईफाई लगने से यात्री नेटसर्फिंग में व्यस्त होंगे। इससे वे विमान की महत्वपूर्ण उद्घोषणाओं की अनसुनी करेंगे। साथ वाईफाई जैसी सुविधा पर जो खर्च होगा, उसे यात्रियों को किराए के रूप में वहन करना पड़ेगा।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment