Friday, December 28, 2018

मुस्लिम कवि को डर, चीन अल्पसंख्यकों के खिलाफ कर सकता है कार्रवाई


मुस्लिम कवि कुई हाओशिन को डर सता रहा है कि चीन अल्पसंख्यकों के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है। हाओशिन चीन के दूसरे सबसे बड़े मुस्लिम समुदाय के सदस्य हैं। उनका कहना है कि शी जिंनपिंग के शासन के दौरान चीन में अल्पसंख्यकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इनके राजनीतिक और धार्मिक कार्यों को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है। अगस्त में निंगशिया के हुई में स्थित वीझाऊ की बड़ी मस्जिद को गिराने का आदेश दिया गया। लेकिन भारी विरोद के कारण उन्हें फैसला वापस लेना पड़ा।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment