Wednesday, December 19, 2018

6 साल बाद पाकिस्तान से लौटे हामिद अंसारी ने की सुषमा स्वराज से मुलाकात, गले लगकर किया शुक्रिया अदा


पाकिस्तानी जेल में 6 साल बिताकर भारत लौटे हामिद नेहाल अंसारी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की। हामिद मंगलवार शाम को ही भारत लौटे हैं। उनकी वतन वापसी में केंद्रीय मंत्री का महत्वपूर्ण योगदान रहा है इसलिए बुधवार सुबह जब हामिद ने परिवार के साथ सुषमा से मुलाकात की तो वे काफी भावुक दिखे। इस दौरान हामिद की मां ने कहा, 'मेरा भारत महान, मेरी मैडम महान, सब मैडम ने ही किया है।'


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment