Wednesday, December 19, 2018

नेपाल में 200, 500 एवं 2000 रूपये के भारतीय नोट पर प्रतिबंध


नेपाल सरकार द्वारा अपने देश में भारतीय करेंसी के 200, 500 एवं 2000 रूपये के नोट के चलन पर प्रतिबंध लगा दिये जाने के बाद से सीमावर्ती क्षेत्रों में यह मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है। खासकर अनुमंडल मुख्यालय जयनगर समेत सीमावर्ती क्षेत्र के व्यापारी नेपाल सरकार के इस निर्णय से हतप्रभ हैं और उन्हें अपना व्यापार प्रभावित होने की शंका सताने लगी है। वहीं नेपाल के मधेशी समुदाय के लोगों में भी इस बात का भय बना हुआ है कि भारतीय दो सौ, पांस सौ एवं दो हजार के नोट प्रतिबंधित कर दिये जाने पर कही उन लोगों का व्यवसाय प्रभावित न हो जाए।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment