Sunday, February 5, 2023

'राजनीति से नाता रखने वाले वकील भी बन सकते हैं जज', कॉलेजियम विवाद के बीच किरेन रिजिजू ने किया इस बात का समर्थन

कानून मंत्री किरेन रिजिजू इस बात का समर्थन करते दिखे कि राजनीतिक संबद्धता वाले वकील जज बन सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम सिफारिशों के बाद इस मुद्दे पर बहस के बीच यह बात सामने आयी है। उन्होंने इस बात का समर्थन करते हुए एक ट्वीट को रीट्वीट किया जिसमें ऐसी बात थी।

No comments:

Post a Comment