Friday, December 2, 2022

जमुई सदर अस्पताल में ड्यूटी से नदारद दिखे कर्मचारी, DM ने रोका वेतन


जमुई: जमुई सदर अस्पताल की चिकित्सीय सुविधा की जांच के लिए शुक्रवार को डीएम अवनीश कुमार सिंह डीडीसी सदर अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले सदर अस्पताल के नेत्र लैब कक्ष, एक्स-रे कक्ष ,ओपीडी कक्ष, दंत ओपीडी कक्ष, नेत्र ओपीडी कक्ष, दवा काउंटर, प्रसव कक्ष इमरजेंसी वार्ड सहित अन्य वार्डो का निरीक्षण किया। वहीं चिकित्सक और कर्मचारियों के नदारद रहने पर उनके वेतन पर रोक लगा दी है। बताया कि शुक्रवार को डीएम अवनीश कुमार सिंह ने ड्रग इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार शर्मा आरएल अनिल कुमार सहित अन्य चिकित्सकों के वेतन पर रोक लगा दी है।

डीएम ने बताया कि उन्हें बीते कई दिनों से जानकारी मिल रही थी कि सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा चरमरा गई है। समय पर चिकित्सक और कर्मी नहीं पहुंच रहे हैं। जबकि विभाग की ओर से अस्पताल में कर्मियों के समय तक पहुंचने के लिए बायोमेट्रिक डिवाइस लगाई गई है। उसके बावजूद चिकित्सक व कर्मी समय पर नहीं पहुंच रहे हैं। जानकारी के बाद डीएम ने निरीक्षण किया और कई कमियां पाई इसको लेकर सिविल सर्जन डॉ. अजय भारती एवं अस्पताल प्रबंधक को फटकार लगाते हुए कई कर्मियों के वेतन पर रोक लगा दी है। अस्पताल में घूम रहे हैं खासकर महिला दलालों के लिए महिला सुरक्षाबलों को तैनात करने का निर्देश दिया है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment