Tuesday, December 6, 2022

महंगाई, बेरोजगारी, कलीज‍ियम... संसद में सरकार को कई मुद्दों पर घेरेगा विपक्ष, शीतकालीन सत्र बुधवार से शुरू

संसद का शीतकालीन सत्र काफी हंगामेदार रहने के आसार हैं। व‍िपक्ष इसमें सरकार से कई मुद्दों पर तीखी बहस की तैयारी में है। इसके उसने पर्याप्‍त समय मांगा है। सत्र के दौरान महंगाई, बेरोजगारी के साथ कलीज‍ियम का मुद्दा भी प्रमुख से उठाया जा सकता है। हाल में कलीज‍ियम को लेकर कार्यपाल‍िका और न्‍यायपाल‍िका में अनबन रही है।

No comments:

Post a Comment