Sunday, December 11, 2022

धर्मांतरण के लिए महिलाएं और बच्‍चे टारगेट... विदेशी चंदा पाने वाले गुट ऐक्टिव, सुप्रीम कोर्ट को दी गई जानकारी

देश में धर्मांतरण कराने वाले संगठन सक्र‍िय है। इसके बारे में सुप्रीम कोर्ट को बताया गया है। कोर्ट धर्मांतरण के ख‍िलाफ एक याचिका पर सुनवाई कर रही है। इसमें याचि‍काकर्ता ने बताया है क‍ि देश में मह‍िलाएं और बच्‍चे इसके ल‍िए मुख्‍य रूप से न‍िशाने पर हैं। प‍िछली सुनवाई में अदालत ने कहा था क‍ि परमार्थ कार्य का मकसद धर्मांतरण नहीं होना चाहिए।

No comments:

Post a Comment