Thursday, December 29, 2022

साउथ को भगवामय करने का प्‍लान! 2 दिन के मंथन के बाद बीजेपी का 23 सूत्रीय फॉर्मूला आया

बीजेपी साउथ में अपने विस्‍तार के लिए काम करने में जुट गई है। तेलंगाना के रास्‍ते बीजेपी साउथ में अपने दरवाजे खोलना चाहती है। अभी पार्टी कर्नाटक में ही सत्‍ता में है। हैदराबाद में 2 दिवसीय मंथन के बाद उसने 23 सूत्रीय फॉर्मूला बनाया है। इसमें उन 117 सीटों पर जीत की संभावना टटोली गई है जहां वह कमजोर है।

No comments:

Post a Comment