Friday, November 18, 2022

Shraddha Murder Case: श्रद्धा की वॉट्सऐप चैट में मिले आफताब की दरिंदगी के सबूत


श्रद्धा के हत्यारे आफताब की हकीकत रुह कंपाने वाली है। जल्लाद आफताब की कसाई वाली एक-एक हरकत अब सामने आ रही है। वो न केवल श्रद्धा से मारपीट करता था बल्कि उसका मानसिक शोषण तक करता था।

श्रद्धा के साथ उसकी हैवानियत वाली तस्वीरें अभी सोशल मीडिया में वायरल है। अब श्रद्धा के वॉट्सऐप चैट सामने आया है। इस चैट में श्रद्धा किसी दोस्त से बात कर रही है और आफताब की दरिंदगी का भी जिक्र कर रही है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment