Saturday, October 29, 2022

Jashpur Video:बच्चे को सांप ने काटा तो उसने ऐसे लिया बदला, नाग की हो गई मौत


जशपुरः आपने कई बार सुना होगा कि सांप, इंसानों को काटते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से अजीबोगरीब खबर आई है। यहां सांप को एक इंसान ने काट लिया। ताज्जुब यह कि सांप की मौत हो गई जबकि उसे काटने वाला बच्चा सुरक्षित है।

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक बच्चे को सांप ने काट लिया। गुस्से में बच्चे ने सांप को काट लिया और सांप की मौत हो गई। परिजनों ने बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वह अब पूरी तरह से ठीक है।

जशपुर जिले में यह अंधविश्वास भी है कि यदि आपको सांप काट ले और आप सांप को काट लें तो विष का प्रभाव नहीं होगा। छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर पर बसे जशपुर जिले के फरसाबहार तहसील से लगे इलाकों को नागलोक के नाम से जाना जाता है। प्रदेश को ओडिशा से जोड़ने वाली स्टेट हाईवे के किनारे स्थित तपकरा और इसके आसपास के गांव में किंग कोबरा, करैत जैसे अत्यंत विषैल सांप पाए जाते हैं।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment