Wednesday, October 12, 2022

Indian Army Dog Zoom: सेना का वो फौजी कुत्ता जिसने गोली लगने के बावजूद आतंकियों पर किया हमला


भारतीय सेना के इस बहादुर कुत्ते को लगी 2 गोलियां.. फिर भी आतंकियों से लड़ता रहा। सेना के ट्रेंड कुत्ते देश की रक्षा में बड़ी भूमिका निभाते हैं। ट्रेनिंग के बाद ये 'सैनिक' बन जाते हैं। इनका लक्ष्य दुश्मनों की हर नापाक चाल को नाकामयाब करना होता है।

कुछ ऐसा ही कर दिखाया भारतीय सेना के इस कुत्ते ने जिसका नाम.. जूम है। श्रीनगर में दो आतंकवादी नापाक इरादे के साथ घुस आए थे। सेना ने अपने भरोसेमंद सैनिक जूम को उन्हें ढूंढने का मिशन सौंपा।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment