Wednesday, September 7, 2022

Viral video: तिरंगे से स्कूटी साफ कर रहा था इरफान, वीडियो वायरल के बाद दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार


सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स राष्ट्रीय ध्वज से अपनी स्कूटी साफ कर रहा है। किसी ने उसका यह वीडियो चुपके से बना लिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले को स्वतः संज्ञान में लिया और केस दर्ज करके वीडियो में दिख रहे शख्स की तलाश शुरू की। पुलिस ने बताया कि वीडियो में दिख रहे शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी पहचान इरफान पुत्र गुलाम मोहम्मद के रूप में हुई है। वह सी- 150, गली नंबर 11, उत्तरी घोंडा, दिल्ली का रहने वाला है। उसकी उम्र लगभग 52 वर्ष है। पुलिस ने उसकी वह स्कूटी बरामद कर ली है जिसे उसने तिरंगे से साफ किया था। इसके अलावा राष्ट्रीय ध्वज भी बरामद कर लिया गया है। इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और राष्ट्रीय सम्मान के अपमान की रोकथाम अधिनियम, 1971 की धारा 2 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment