Monday, September 19, 2022

Gangster Sandeep Shetty Murder: कोर्ट के बाहर दिनदहाड़े फायरिंग, गैंगस्टर संदीप शेट्टी को गोलियों से भूना


कोटा के देवा गुर्जर हत्याकांड के बाद अब एक और हत्याकांड से राजस्थान में सनसनी फैल गई। अजमेर संभाग के नागौर जिला मुख्यालय पर कोर्ट के बाहर दिनदहाड़े गैंगस्टर संदीप शेट्टी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। गैंगस्टर का शव तक बदमाश स्कॉर्पियो में डालकर फरार हो गए। घटना में संदीप के साथियों के अलावा एक वकील भी घायल हो गया।

सूचना मिलते ही कोर्ट के बाहर अफरा तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए। सूचना पर एसपी राममूर्ति जोशी और एएसपी राजेश मीणा सहित अन्य अधिकारी भी वहां पहुंचे और मामले की जानकारी ली।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment