Monday, September 26, 2022

कश्मीरी में DAP का मतलब बता जयराम का आजाद पर अटैक, इसमें तो वह अभ्यस्त हैं

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने गुलाम नबी आजाद की नई पार्टी डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी को लेकर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि आख़िरकार, गुलाम नबी आजाद ने अपने राजनीतिक संगठन डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (डाप) की घोषणा कर दी है। कश्मीरी में ‘डाप’ का मतलब आराम से लेटे रहना’ होता है।

No comments:

Post a Comment