Tuesday, August 23, 2022

UP News: चंबल नदी ने खतरे का निशान किया पार, निचले इलाकों में अलर्ट जारी, देखिए यहां के LIVE हालात


इटावा: यूपी के इटावा जनपद से निकलने वाली चंबल नदी 119.8 मीटर के खतरे के निशान को पार करती हुई 120 मीटर के ऊपर बह रही है। इस कारण इटावा जनपद के चंबल किनारे कई इलाकों में बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। अधिकारी लगातार क्षेत्र में दौरे कर रहे हैं और बाढ़ नियंत्रण राहत चौकियों का भी निचले इलाकों में तंबू गढ़ चुका है। लगातार राजस्थान के कोटा बैराज से छोड़े जा रहे पानी के कारण इटावा में चंबल नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। इस कारण चंबल नदी के किनारे बसे हुए गांव कभी भी चंबल के पानी की चपेट मे आ सकते, अधिकारी लगातार इन निचले इलाकों में दौरा कर रहे है। जरूरत के समय की दवाइयां और कैसे अगर बाढ़ के हालात बनते हैं तो लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाने की व्यवस्था कर दी गई है। इटावा एडीएम जयप्रकाश सिंह ने बताया कि लोगों के लिए सभी संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है। (वीडियो मधुर शर्मा)


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment