Thursday, August 18, 2022

Mathura Janmashtami: मथुरा में जन्माष्टमी की धूम, सड़कों पर भक्तों का सैलाब.. मंदिरों का भव्य नजारा, देखिए वीडियो


Shri Krishna Janmashtami in Mathura: भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की जबर्दस्त धूम देखने को मिल रही है। सड़कों पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। हर ओर राधे-कृष्ण के भजन सुनाई दे रहे हैं। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन के मौके पर उनकी जन्मस्थली श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर से लेकर इस्कॉन मंदिर, लड्‌डू गोपाल मंदिर समेत तमाम मंदिरों में भक्त देर रात से ही जुटने लगे हैं। मंदिरों के कपाट खुलने के साथ ही अपने अराध्य के प्रथम दर्शन की कामना लिए भक्त रात भर लाइन में लगने की बात करते देखे गए। रात को ही दिन जैसा नजारा देखने को मिला। मंदिरों की सजावट को देखने के लिए भी देश-विदेश से आए भक्त सड़कों पर दिखे। श्रद्धालुओं की भीड़ शुक्रवार देर रात मथुरा की सड़कों पर ही रहेगी। मथुरा में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी भाग लेने शुक्रवार को पहुंचेंगे। बाल गोपाल के जन्मोत्सव की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मथुरा में इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment