Saturday, August 20, 2022

क्या जेल में बंद गर्भवती महिला को मिल सकती है जमानत ? दिल्ली हाईकोर्ट के इस फैसले ने पेश की नजीर

सोचकर ही रूह कांप जाती है कि मां या बाप की जुर्म की सजा बच्चा भी भुगते। द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण के मामा ने उनकी मां को जेल में कैद कर रखा था। आज भी किसी धारावाहिक में वो चित्र चलते हैं तो लोग भावुक हो जाते हैं मगर सोचिए जब हम 21वीं सदी में जी रहे हैं आज भी बहुत सारी महिलाएं ऐसी हैं जिनको अपने बच्चे का जन्म जेल में ही देना पड़ता है।

No comments:

Post a Comment