Monday, August 29, 2022

आ चलके तुझे मैं ले के चलूं... विधानसभा परिसर में आधी रात को गिटार-ड्रम लेकर AAP विधायकों ने बनाया माहौल


दिल्ली में एलजी वीके सक्सेना के इस्तीफे को लेकर अड़े आम आदमी पार्टी के विधायक विधानसभा के बाहर भजन और फिल्मी गीत गाते हुए दिखाई दिए। गिटार पर हाथ साफ करते आप विधायक रोहित मेहरोलिया दिखे को वहीं ड्रम पर दिलीप पांडे थे। दिल्ली विधानसभा के बाहर खुले आसमान के तले उन्होंने गाने का भी सही चुनाव किया था। आप विधायकों ने आ चलके तुझे मैं ले के चलूं गाने पर सुर लगाते हुए दिखाई दिए। आपको बता दें कि आप नेताओं का आरोप है कि दिल्ली के नए एलजी वीके सक्सेना ने नोटबंदी के समय1400 करोड़ का घोटाला किया था।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment